/ Oct 29, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TVS RAIDER IGO: टीवीएस मोटर्स ने आज अपनी लोकप्रिय बाइक, TVS रेडर का नया वैरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वैरिएंट का नाम रेडर IGO रखा गया है और इसे विशेष रूप से रेडर की 10 लाख यूनिट्स की बिक्री के अवसर पर पेश किया गया है। इस नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 98,398 रुपए निर्धारित की गई है, जो इसे भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक आकर्षक विकल्प बनाती है। रेडर IGO में कई नए फीचर्स और तकनीकी अपग्रेड शामिल किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि रेडर IGO 125CC बाइक सेगमेंट में सबसे तेज बाइक है, जो केवल 5.8 सेकेंड में 0 से 60 किमी/घंटा की गति पकड़ सकती है।
बूस्ट मोड को सक्रिय करने पर बाइक को 0.55 एनएम का अतिरिक्त टॉर्क मिलता है, जिससे इसका कुल टॉर्क 11.75 एनएम तक पहुंच जाता है। इसके साथ ही, IGO वैरिएंट में स्टार्ट/स्टॉप तकनीक का उपयोग किया गया है, जो न केवल ईंधन की खपत को कम करता है बल्कि बाइक के माइलेज को भी बेहतर बनाता है। रेडर IGO का डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक है, जिसमें स्पोर्टी लुक और आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। यह नया वैरिएंट बजाज पल्सर N125 और हीरो एक्सट्रीम 125R जैसी बाइकों को सीधी टक्कर देगा।
ये भी पढिए- निसान ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स में क्या है खास?
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.