/ Oct 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TEJASVI SURYA: भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को गोवा में आयोजित प्रतिष्ठित आयरनमैन 70.3 चैलेंज सफलतापूर्वक पूरा किया। तेजस्वी इस चुनौती को पूरा करने वाले पहले भारतीय सांसद बन गए हैं। तेजस्वी ने 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में 113 किलोमीटर की दूरी तय की। पीएम मोदी ने भी तेजस्वी की इस उपलब्धि पर सराहना करते हुए कहा कि यह एक “सराहनीय उपलब्धि” है और उन्हें यकीन है कि इससे कई युवा फिटनेस की ओर प्रेरित होंगे। पीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर संदेश देते हुए तेजस्वी की इस मेहनत की तारीफ की।
बता दें कि इस से साल 2022 में तेजस्वी ने इसी आयरनमैन 70.3 चैलेंज में हिस्सा लिया था, लेकिन तब उन्होंने केवल 90 किलोमीटर का साइकिलिंग सेगमेंट ही पूरा किया था। इस बार उन्होंने पूरे ट्रायथलॉन को सफलतापूर्वक खत्म किया। गोवा में आयोजित आयरनमैन 70.3 का चौथा संस्करण इस वर्ष बेहद खास रहा। इसका उद्घाटन टेनिस दिग्गज और रेस एंबेसडर लिएंडर पेस, योस्का के संस्थापक और सीईओ दीपक राज, और हर्बालाइफ इंडिया के विपणन निदेशक गणेशन वीएस द्वारा मिरामार बीच पर किया गया।
गोवा में आयोजित ट्रायथलॉन में 1200 प्रतिभागियों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एथलीट शामिल थे। इस बार 50 देशों के 60% फर्स्ट-टाइमर सहित एथलीट्स और फिटनेस उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया। केंद्र और राज्य सरकार के भी 120 से अधिक प्रतिभागियों ने इस चैलेंज में भाग लिया, जिनमें 12-15% महिलाएं थीं। पुरुषों का खिताब भारतीय सेना के पूर्व आयरनमैन चैंपियन बिश्वोरजीत सैखोम ने 4 घंटे, 32 मिनट, और 4 सेकंड में अपने नाम किया। महिला वर्ग में, मिस्र की यास्मीन हलावा ने 5 घंटे, 22 मिनट और 50 सेकंड का समय लेकर जीत हासिल की।
स्पेनिश राष्ट्रपति के साथ वडोदरा में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, एयरबस असेंबली का किया उद्घाटन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.