/ Oct 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
AIRBUS: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेनिश राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज आज वडोदरा, गुजरात में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहें हैं। दोनों नेताओं ने सबसे पहले वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के C-295 सैन्य विमान असेंबली यूनिट तक करीब 2.75 किलोमीटर का भव्य रोड शो किया। इसके बाद मोदी और सांचेज ने टाटा और एयरबस के सहयोग से निर्मित C-295 सैन्य विमान के असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया। टाटा-AIRBUS की यह असेंबली यूनिट भारतीय वायुसेना के लिए अत्याधुनिक सैन्य परिवहन विमानों का निर्माण करेगी।
इस अवसर पर देश के 1500 से अधिक उद्योगपतियों और व्यापार जगत के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया था। प्रधानमंत्री मोदी इन उद्योगपतियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी और सांचेज ने वडोदरा के ऐतिहासिक लक्ष्मी विलास पैलेस के यूजीन हॉल में एक विशेष लंच का आनंद लिया। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज का यह दौरा भी ऐतिहासिक है, क्योंकि पिछले 18 वर्षों में किसी भी स्पेनिश प्रधानमंत्री का यह पहला भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस रोड्रिग्ज जपाटेरो ने भारत का दौरा किया था।
आज AIRBUS असेंबली उद्घाटन कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति सांचेज़ मुंबई की यात्रा पर जाएंगे, जहां कई महत्वपूर्ण आधिकारिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। राष्ट्रपति सांचेज़ यहां व्यापार, उद्योग, थिंक टैंक, और फिल्म जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे स्पेन-इंडिया काउंसिल फाउंडेशन और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन द्वारा आयोजित चौथे स्पेन इंडिया फोरम को भी संबोधित करेंगे। स्पेनिश राष्ट्रपति प्रमुख भारतीय फिल्म स्टूडियो का दौरा करेंगे, जिसमें बॉलीवुड के प्रमुख निर्माताओं, निर्देशकों, और अभिनेताओं के साथ उनकी बातचीत होगी।
महाराष्ट्र में BJP के स्टार प्रचारक घोषित, PM मोदी और 40 दिग्गज नेता करेंगे प्रचार
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.