/ Oct 16, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HYUNDAI INDIA IPO का आज दूसरा दिन है। हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) 17 अक्टूबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 27,870 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है। हुंडई मोटर इंडिया का प्राइस बैंड 1,865 से 1,960 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, और निवेशकों को कम से कम 13,720 रुपये की बोली लगानी होगी। आईपीओ का अलॉटमेंट 18 अक्टूबर को फाइनल होगा और शेयर 22 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
कंपनी की वित्तीय स्थिति भी मजबूत है, वित्त वर्ष 2022 में शुद्ध मुनाफा 29.02 करोड़ रुपये था, जो 2023 में बढ़कर 47.09 करोड़ रुपये और 2024 में 60.60 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी का रेवेन्यू भी सालाना 14% की दर से बढ़ा है, और पहली तिमाही 2024-25 में शुद्ध मुनाफा 14.90 करोड़ रुपये और रेवेन्यू 175.68 करोड़ रुपये रहा। हुंडई मोटर इंडिया भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, जिसकी घरेलू मार्केट में 14.6% हिस्सेदारी है।
यह आईपीओ ऑटोमोबाइल सेक्टर में 20 साल बाद आ रहा है, इससे पहले मारुति सुजुकी का आईपीओ 2003 में आया था। इस आईपीओ में नए शेयर्स जारी नहीं किए जाएंगे, बल्कि प्रमोटर्स 14.22 करोड़ मौजूदा शेयर्स ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए बेचेंगे। आईपीओ का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूबी) के लिए आरक्षित है, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए आरक्षित है, और 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है। यह आईपीओ भारतीय शेयर बाजार में एक नए युग की शुरुआत कर सकता है, और निवेशकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है।
HYUNDAI IPO के प्रति शुरुआती उत्साह दिखा फीका, घटकर इतना हुआ GMP
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.