/ Oct 09, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में जो रूट ने लगा दी इन रिकॉर्ड्स की झड़ी

JOE ROOT वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 5 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 59 मैचों की 107 पारियों में इस आंकड़े को पार किया और इस टूर्नामेंट में अब तक 16 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। इसके साथ ही, जो रूट इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं और उन्होंने पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज का दर्जा हासिल किया। कुक ने 161 मैचों में 45.35 के औसत से 12,472 रन बनाए थे।

JOE ROOT
JOE ROOT

JOE ROOT के शानदार हैं आँकड़ें

रूट ने इस टेस्ट में अपने करियर का 65वां अर्धशतक लगाया है और टेस्ट में 34 शतक भी लगा चुके हैं। उन्होंने 147 टेस्ट की 268 पारियों में 50.91 की औसत से 12474 रन बनाए हैं, जिसमें 254 रन उनकी सर्वोच्च पारी है। वहीं, कुक ने 161 टेस्ट की 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन बनाए, जिसमें 33 शतक और 57 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 15921 रन बनाए हैं। रूट इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं।

JOE ROOT
JOE ROOT

दुनिया के शीर्ष-5 टेस्ट स्कोरर्स में शामिल

जो रूट अब दुनिया के शीर्ष-5 टेस्ट स्कोरर्स में शामिल हो गए हैं और वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने अपने ही देश के पूर्व ओपनर एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ दिया है। इस सूची में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं, जिन्होंने 15,921 रन बनाए हैं, जबकि रिकी पोंटिंग 13,378 रन के साथ दूसरे, जैक कैलिस 13,289 रन के साथ तीसरे और राहुल द्रविड़ 13,288 रन के साथ चौथे स्थान पर हैं।

ये भी पढिए-

ICC RANKINGS
ICC RANKINGS

ICC की ताजा रैंकिंग जारी, बुमराह बने टेस्ट में नंबर एक गेंदबाज

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.