/ Oct 09, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

आरबीआई की घोषणा से बाजार में रौनक, बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

STOCK MARKET LATEST UPDATES: आरबीआई ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने मॉनेटरी पॉलिसी का ऐलान करते हुए बताया कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी (MSF) रेट 6.75% पर स्थिर है। आरबीआई ने अपने रुख को बदलकर ‘न्यूट्रल’ कर दिया है। इस घोषणा के बाद बाजार में उत्साह देखा गया और बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 204.07 अंक यानी 0.25% की बढ़त के साथ 81,838.98 के स्तर पर और निफ्टी 44.60 अंक यानी 0.18% की बढ़त के साथ 25,057.75 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

STOCK MARKET LATEST UPDATES
STOCK MARKET LATEST UPDATES

STOCK MARKET LATEST UPDATES: मेटल की बढ़ती कीमतें महंगाई को और बढ़ा सकती हैं

वित्तीय वर्ष 2025 के लिए रिटेल महंगाई का अनुमान 4.555% पर बरकरार रखा गया है। Q2FY25 रिटेल महंगाई अनुमान 4.45% से घटकर 4.195% पर आ गया है। Q3FY25 के लिए रिटेल महंगाई अनुमान 4.79% से बढ़कर 4.8% किया गया है। Q1FY25 का रिटेल महंगाई अनुमान 4.49% से घटकर 4.35% पर रहा। खाद्य और मेटल की बढ़ती कीमतें महंगाई को और बढ़ा सकती हैं।

ये भी पढिए-

RBI POLICY
RBI POLICY

RBI का Repo Rate पर अहम फैसला, आपकी EMI पर क्या पड़ेगा असर?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.