/ Oct 04, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

निसान ने मैग्नाइट फेसलिफ्ट की लॉन्च, जानिए कीमत, फीचर्स में क्या है खास?

NISSAN MAGNITE: निसान ने आज अपनी सब-4-मेटर कॉम्पैक्ट एसयूवी, Magnite का फेसलिफ्ट लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये रखी गई है। ये कीमत पहली 10 हजार कारों की बुकिंग के लिए है है। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पिछले हफ्ते से शुरू हो गए थे, वहीं डिलीवरी शनिवार से शुरू होगी।

May be an image of car and text that says 'NISSA NISSAN A #NewMagnite 乐'

NISSAN MAGNITE: ये हैं नए खास फीचर्स 

डिज़ाइन की बात करें तो गाड़ी के पीछे के हिस्से में नए एलईडी टेललाइट्स और नए बम्पर डिज़ाइन दिया गया है। इसमें नए एलॉय व्हील्स भी होंगे, जिनमें छह- spoke, dual-tone Alloy Wheels शामिल हैं। इंटीरियर्स में काले और नारंगी का डुअल-टोन थीम होगा, जिसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, बड़ा डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और एक सिंगल-पेन सनरूफ भी दिया गया है। इस एसयूवी में चार एंबियंट इंटीरियर्स लाइट्स और 366 लीटर का बूट स्पेस है।

NISSAN MAGNITE
NISSAN MAGNITE

इसमें एक नया I-Key फीचर है, जो 60 मीटर की दूरी से इंजन को रिमोटली स्टार्ट करने, अप्रोच अनलॉक, और वॉकअवे लॉक की सुविधा प्रदान करता है, जो स्वचालित रूप से वाहन को लॉक और अनलॉक कर देगा। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 99 हॉर्सपावर का उत्पादन करता है। इसे पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढिए- लावा का नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, ये है कीमत और फीचर्स

Lava Agni 3 5G
Lava Agni 3 5G

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.