/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

थलापति विजय की गोट ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार, इस दिन होगी नेटफलिक्स पर स्ट्रीम

THALAPATHY 69 GOAT: तमिल सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय की लेटेस्ट फिल्म ‘गोट’ इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। पिछले महीने रिलीज़ हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। सिनेमाघरों में अपनी सफलता के बाद अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी और अब महज 28 दिन बाद, 3 अक्टूबर से इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकेगा। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में उपलब्ध होगी।

THALAPATHY 69 GOAT
THALAPATHY 69 GOAT

THALAPATHY 69 GOAT: बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन

‘गोट’ एक शानदार एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें थलापति विजय ने एक बार फिर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्म में उनके दमदार एक्शन सीन्स और रोमांचक कहानी दर्शकों को बांधे रखती है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब दर्शक इसे घर बैठे नेटफ्लिक्स पर भी देख सकते हैं। थलापति विजय की ‘गोट’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है, जबकि वैश्विक स्तर पर इसका कलेक्शन 450 करोड़ के पार पहुंच गया है। यह विजय की लगातार तीसरी फिल्म है, जिसने दुनियाभर में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

ये भी पढिए-

CILLIAN MURPHY PEAKY BLINDERS MOVIE
CILLIAN MURPHY PEAKY BLINDERS MOVIE

पीकी ब्लाइंडर्स फिल्म का पहला लुक आया सामने, आधारिक रूप से फिल्म प्रोडक्शन में

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.