/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

कोलकाता रेप केस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, फिर कर सकते हैं डॉक्टर हड़ताल

KOLKATA RAPE CASE: कोलकाता में 8-9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, जिसमें राज्य सरकार को वर्कप्लेस सुरक्षा और डॉक्टरों की सेफ्टी को लेकर जवाब दाखिल करना है। इस सुनवाई से पहले बंगाल के सरकारी डॉक्टरों ने राज्यभर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया। आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के विरोध में राज्य के डॉक्टरों ने 41 दिनों तक काम बंद रखा था, और हाल ही में स्वास्थ्य सेवाएं फिर से सामान्य हुई हैं। डॉक्टरों की मांग है कि उनके कार्यस्थलों पर सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए जाएं ताकि वे बिना किसी डर के अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें।

KOLKATA RAPE CASE
KOLKATA RAPE CASE

KOLKATA RAPE CASE: फिर कर सकते हैं डॉक्टर हड़ताल

पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट के बैनर तले विभिन्न सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों ने विरोध मार्च निकाला। हाल ही में 27 सितंबर को सागोर दत्ता हॉस्पिटल में एक मरीज की मौत के बाद 3 डॉक्टरों और 3 नर्सों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिससे जूनियर डॉक्टर काफी नाराज हैं। इस घटना के विरोध में डॉक्टरों ने अस्पताल में प्रदर्शन भी किया, जिसके बाद 4 प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को हिरासत में लिया गया है। जूनियर डॉक्टरों ने शनिवार को घोषणा की कि यदि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें राज्य सरकार का जवाब संतोषजनक नहीं लगता है, तो वे फिर से काम रोको हड़ताल पर जा सकते हैं।

ये भी पढिए- Mumbai on high alert : मुंबई में आतंकवादी खतरे के संकेत मिलने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

Mumbai on high alert

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.