/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
RAMESH SIPPY की फिल्म शोले आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। शोले फिल्म में अहमद का किरदार निभाने वाले सचिन पिलगांवकर ने हाल ही में फिल्म के निर्देशन को लेकर बड़ा खुलासा किया है। सचिन के अनुसार इस फिल्म की पूरी शूटिंग रमेश सिप्पी ने नहीं की थी, उन्होंने बताया कि सेट पर रमेश सिप्पी सिर्फ अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और संजीव कुमार को निर्देशित करने आते थे। बाकी कलाकारों के लिए एक अलग यूनिट बनाई गई थी।
सचिन के मुताबिक, रमेश सिप्पी ने कुछ एक्शन सीक्वेंस के लिए दूसरी यूनिट रखने का फैसला किया था, जिसमें मुख्य कलाकार शामिल नहीं थे। इस यूनिट में सचिन और अमजद खान भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि रमेश सिप्पी ने स्टंट फिल्मों के निर्देशक मोहम्मद अली भाई को इस यूनिट का नेतृत्व सौंपा था। सचिन ने यह भी बताया कि रमेश सिप्पी सिर्फ उन दृश्यों को ही निर्देशित करते थे जिनमें मुख्य कलाकार शामिल होते थे। बाकी दृश्यों को सचिन और अमजद खान ने संभाला था।
ये भी पढिए- केंद्र सरकार ने स्टैंडिंग कमेटियों का गठन किया, कांग्रेस को चार समितियों की अध्यक्षता
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.