/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PARLIAMENT STANDING COMMITTEES: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में 24 विभागीय संसदीय स्थायी समितियों का गठन गुरुवार देर रात किया गया। इन समितियों में राज्यसभा और लोकसभा दोनों के सदस्य शामिल हैं। कांग्रेस ने 6 समितियों की अध्यक्षता मांगी थी, लेकिन उसे विदेश, शिक्षा, कृषि और ग्रामीण मामलों जैसी चार प्रमुख समितियों की अध्यक्षता मिली है। राहुल गांधी को रक्षा मामलों की समिति का सदस्य बनाया गया है, जबकि सोनिया गांधी का नाम किसी भी समिति में शामिल नहीं है।
बीजेपी 11 समितियों की अध्यक्षता करेगी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को संचार और आईटी समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत भी इसी समिति की सदस्य बनी हैं। टीएमसी और डीएमके को 2-2 समितियों की अध्यक्षता मिली है। जेडीयू, टीडीपी, सपा, शिवसेना (एकनाथ) और एनसीपी (अजित) को एक-एक समिति की अध्यक्षता दी गई है। बता दें कि हर विभागीय संसदीय स्थायी समिति में 31 सदस्य होते हैं, जिसमें से 21 लोकसभा और 10 राज्यसभा से चुने जाते हैं। इन सभी समितियों का कार्यकाल एक साल से अधिक नहीं होता है।
ये भी पढिए- भारत और बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.