/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
PM MODI PUNE VISIT CANCELLED: महाराष्ट्र में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुणे दौरा रद्द कर दिया गया है। पीएम मोदी की पुणे यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की गई है और जल्द ही इसकी नई तारीख की घोषणा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी की एक सार्वजनिक सभा एस. डब्ल्यू कॉलेज मैदान पर आयोजित की जानी थी, लेकिन बीते दो दिनों की बारिश से मैदान और सभा भवन में पानी भर गया है। प्रशासन इस पानी को निकालने और मैदान को सुखाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन हालात काबू में नहीं आ सके। इस कारण दौरा रद्द कर दिया गया है।
बता दें कि पीएम मोदी को आज डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट तक की अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन करना था, साथ ही स्वारगेट से कटराज तक की मेट्रो लाइन का भूमि पूजन भी होना था। इसके अलावा, प्रधानमंत्री द्वारा कुल बारह परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन किया जाना था। इन सभी कार्यक्रमों के लिए एस. डब्ल्यू कॉलेज मैदान पर सभा आयोजित की गई थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है।
बेंगलुरु महालक्ष्मी मर्डर केस के आरोपी ने ओडिशा में आत्महत्या की, डायरी से हुए चौंकाने वाले खुलासे
भारतीय जनता पार्टी और महायुति के विभिन्न दल इस सभा के लिए भीड़ जुटाने के प्रयास में लगे हुए थे। पुणे के साथ ही महाराष्ट्र के कई शहरों में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है, सड़कों पर पानी भर गया है और जलभराव से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुंबई में भी बारिश का असर दिखाई दे रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आज मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है और कल से ग्रीन और येलो अलर्ट रहेगा।(PM MODI PUNE VISIT CANCELLED)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.