/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEVARA STORM: पैन इंडिया एक्शन-ड्रामा फिल्म देवरा पार्ट-1 रिलीज़ के लिए तैयार है। जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर है और पहले ही दिन की बुकिंग में 47% की बढ़ोतरी देखी गई है। मंगलवार सुबह तक फिल्म के लिए दुनियाभर में 30 करोड़ से अधिक की ग्रॉस एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
कोराटाला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा की एडवांस बुकिंग भारत में सोमवार से शुरू हुई थी। मंगलवार सुबह तक 2.17 लाख से अधिक टिकट बिक चुके हैं। इनमें से सबसे अधिक टिकट तेलुगू वर्जन के बिके हैं। घरेलू बाजार में मंगलवार दोपहर 12 बजे तक कुल ओपनिंग डे प्री-सेल्स लगभग 10 करोड़ रुपये हो चुके हैं।
‘बड़े मियां छोटे मियां’ के निर्देशक पर फंड हड़पने का आरोप, निर्माताओं ने की शिकायत
ट्रेड बिजनस के जानकारों को उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो प्रभास के बाद जूनियर एनटीआर दूसरे तेलुगू एक्टर होंगे, जिनकी फिल्म पहले दिन 100 करोड़ से अधिक का कारोबार करेगी।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.