मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को मिला 6 महीने का एक्सटेंशन, सितंबर तक होगा कार्यकाल

0
19
CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED
CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED

DEVBHOOMI NEWS DESK: उत्तराखंड की वर्तमान मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का कार्यकाल एक अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक छह महीने के लिए बढ़ा (CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED) दिया गया है। बता दें कि मुख्य सचिव राधा रतूड़ी 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाली थी। फिलहाल केंद्र सरकार ने 30 सितंबर तक उन्हें सेवा विस्तार दे दिया है। राधा रतूड़ी मुख्य सचिव का पद संभालने वाली पहली महिला हैं। उन्होंने डॉ.एस. एस संधु के बाद विधिवत रूप से मुख्य सचिव पद की कमान संभाली थी।

CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED
CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED
CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED:पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े पदों पर रहने वाले दम्पत्ति 

1988 बैच की आईएएस अधिकारी राधा रतूड़ी के पति अनिल कुमार रतूड़ी पूर्व में पुलिस महानिदेशक के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वे उत्तराखंड के पहले नौकरशाह दंपत्ति हैं, जो पुलिस और प्रशासन के सबसे बड़े पदों पर रहें हैं। बता दें कि अपर मुख्य सचिव फतेहपुर (यूपी), टिहरी व देहरादून की जिलाधिकारी भी रह चुकी हैं। इसके अलावा शासन में उन्होंने गृह, वित्त, कार्मिक, महिला सशक्तीकरण में बाल विकास जैसे विभाग देखे। अभी वह मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह और एसएडी की जिम्मेदारी देख रही थीं।(CS RADHA RATURI TENURE EXTENDED)

ये भी पढिए-

NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE
NAINI SAINI AIRPORT UPGRADE

नैनी सैनी एयरपोर्ट का लाइसेंस हुआ उच्चीकृत, अब उतरेगा 42 सीटर हवाई जहाज

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज