देहरादून में आसमान छू रहे प्रॉपर्टी के दाम, इस जगह सबसे महंगी हुई जमीन

0
402
Dehradun land circle rate

Uttarakhand Devbhoomi Desk: हाल ही में सीएम धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई बड़े फैसले (Dehradun land circle rate) लिए गए। इनमें स्टार्ट अप नीति को मंजूरी मिलने के साथ जमीनों के सर्कल रेट का बढ़ना भी शामिल था। इस दौरान देहरादून के सहस्रधारा रोड से लेकर मसूरी रोड में 68 से लेकर 75 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं।

ये भी पढ़ें:
Landslide in Mussoorie
सड़को में आई दरारें..क्या अब मसूरी में भी होगा भूधंसाव का संकट?

Dehradun land circle rate: करीब 33 साल बाद बढ़े रेट

आपको बता दें कि करीब 33 साल बाद पूरे उत्तराखंड में जमीन के रेट (Dehradun land circle rate) बढ़ाए गए है। इस दैरान सबसे महंगी जमीन नैनीताल मॉल रोड की बताई जी रही है। इसके बाद है देहरादून। यहां घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक सबसे महंगी जमीन है। बता दें कि यहां का सर्किल रेट 62 हजार रुपये कर दिया गया है। वहीं आरटीओ से लेकर मसूरी बाईपास तक भी जमीन महंगी हुई है।

ये भी पढ़ें:
Dehradun LathiCharge News
कोर्ट ने Bobby Panwar को दी शहीद स्मारक पर जाने की इजाजत

बता दें कि यहां जमीन का सर्किल रेट 55 हजार (Dehradun land circle rate) किया गया है। इसके अलावा देहरादून के डोईवाला में जमीन का सर्किल रेट 8 हजार किया गया है। वहीं बात करें आईटी पार्क क्षेत्र की तो यहां जमीन का सर्किल रेट 35 हजार रुपये किया गया है।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com