आग की चपेट में ये तीन गांव, अब तक क्यों नही पाया गया वनाग्नी पर काबू

0
366
devbhoomi

आइटीबीपी के जवानों ने वर्णावत घाटी में पहुंचकर आग बुझाने का किया कार्य, मगर सेना ने संभाली कमान

उत्तरकाशी (संवाददाता- विनीत कंसवाल) : उत्तरकाशी में लगातार वनाग्नी का मामला सक्रिय नजर आ रहा है, वहीं कल देर रात मुख्यालय जनपद में वर्णावत पर्वत धू-धू कर जलता रहा, जिसके बाद आग पूरे वर्णावत पर्वत पर फैल गई। आपको बता दें कि वर्णावत पर्वत के नीचे कई बस्तियां बसी हुई है, जिनके सिर पर हर एक क्षण खतरा मंडरा रहा है। इस बड़े खतरे को देखते हुए वन विभाग, आपदा प्रबंधन, पुलिस प्रशासन, एसडीआरएफ की टीमों को  बस्तियों के किनारे सुरक्षा के नजरिये से तैनात किया गया है। इसके साथ ही जनपद मुख्यालय की मस्जिद मोहल्ला, श्याम वन स्मिर्ति, इंद्रा कालोनी तक आग पहुंच चुकी है।

devbhoomi

uttarakhand news

वहीं आग पर काबू पाने के लिए मौके पर वन विभाग के 18 कर्मचारी, एसडीआरएफ के 8 कर्मचारी, फायर सर्विस 6 कर्मचारी, क्यूआरटी (QRT) के 4 कर्मचारियों द्वारा आग पर काबू पाने प्रयास किया जा रहा है। मौके पर उप जिलाधिकारी भटवाड़ी, आपदा प्रबंधन अधिकारी, रेंज अधिकारी भी मौजूद रहे।

devbhoomi

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here