बिछड़े मंगेश को परिवार से मिलाया, परिजनों ने कहा शुक्रिया हरिद्वार पुलिस

छह माह पहले घर से लापता व्यक्ति के लिए पुलिस बनी देवदूत

हरिद्वार (अरुण कश्यप): लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित राजस्थान निवासी एक व्यक्ति के लिए हरिद्वार की रुड़की पुलिस उस समय देवदूत बनकर पहुंची जब वह दर दर भटक रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को रुड़की पुलिस को गश्त के दौरान एक व्यक्ति मिला जो काफी परेशान तथा मानसिक रूप से कमजोर भी लग रहा था। पुलिस ने उस व्यक्ति के संबंध में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह व्यक्ति राजस्थान का रहने वाला है जिसका नाम मंगेश गहलोत पुत्र नटवरलाल गहलोत तथा वो राजस्थान के गांधी आश्रम रोड, वीर सावरकर मार्ग का रहने वाला है,परिवार में उसकी पत्नी तथा दो बच्चे भी हैं।

पुलिस ये भी पता चला कि मंगेश करीब 6 महीने पहले अपने गृह क्लेश के कारण घर छोड़कर चला गया था। तब से वह जगह-जगह भटक रहा था। कुछ समय उदयपुर में भी रहा और उसके बाद भटकते-भटकते रुड़की पहुंच गया था। वर्तमान समय में दाढ़ी बाल बढ़ाकर, गले में माला डालकर वह साधु का वेश बनाए हुए रुड़की में रह रहा था। मंगेश को कोतवाली रुड़की पर लाकर पुलिस द्वारा काउंसलिंग की गई तथा परिवार की जानकारी कर परिवार जनों को कोतवाली रुड़की बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि इस व्यक्ति के संबंध में पुलिस राजस्थान के थाना गढ़ी में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई थी। मंगेश को अपने सामने सकुशल पाकर उसके परिजन बहुत खुश हुए और जाते जाते उन्होंने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।