SOMVATI AMAVASYA 2024: सोमवती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर सुबह चार बजे से ही मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन गंगा में स्नान करने का विशेष महत्व है। माना जाता है कि सोमवती अमावस्या के दिन गंगा नदी में स्नान करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति अपने जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्त हो जाता है। इस दिन पितरों का श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान करने की भी परंपरा है।
SOMVATI AMAVASYA 2024: पुलिस ने किये सुरक्षा के कड़े इंतजाम
आज हजारों की संख्या में श्रद्धालु सोमवती अमावस्या पर मां गंगा में स्नान करने के लिए आ रहे हैं। हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस ने पहले से ही कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 39 जोन में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर दान-पुण्य कर रहे हैं, मठ-मंदिरों में दर्शन और पूजा-अर्चना कर रहे हैं और पितरों की श्रद्धा के निमित्त कर्मकांड भी कर रहे हैं।
देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज