/ Jan 04, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
500 RUPEE NOTE: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जहां जानकारी जितनी तेजी से फैलती है, उतनी ही तेजी से अफवाहें भी अपनी जगह बना लेती हैं। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर एक खबर ने आम जनता का ध्यान अपनी ओर खींचा है। विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से देश भर के एटीएम में 500 रुपये के नोट मिलने बंद हो जाएंगे। इन वायरल पोस्ट्स और वीडियो में यह भी कहा जा रहा है कि सरकार धीरे-धीरे इन नोटों को सर्कुलेशन से बाहर करने वाली है। आपको बता दें कि यह जानकारी पूरी तरह से गलत है। 500 रुपये का नोट आज भी पूरी तरह वैध मुद्रा (लीगल टेंडर) है।

सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेक एजेंसी, प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने सोशल मीडिया पर चल रही इन खबरों का खंडन किया है। पीआईबी ने एक विस्तृत बयान जारी करते हुए इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। पीआईबी ने साफ शब्दों में कहा है कि मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद होने की खबर पूरी तरह से फर्जी है। 500 रुपये का नोट आज भी पूरी तरह वैध मुद्रा (लीगल टेंडर) है और आगे भी यह देश भर में पहले की तरह ही चलता रहेगा। पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए जनता से अपील की है कि वे ऐसी भ्रामक खबरों और अफवाहों पर बिल्कुल भी भरोसा न करें।

500 रुपये के नोट को लेकर अक्सर अफवाहें उड़ती रहती हैं और इसके पीछे एक बड़ा कारण भारतीय अर्थव्यवस्था में इसकी अहमियत है। वर्तमान में देश की कैश व्यवस्था में 500 रुपये का नोट रीढ़ की हड्डी माना जाता है। एटीएम से पैसा निकालते समय सबसे ज्यादा उपलब्धता इसी नोट की होती है। आम आदमी को अगर बड़ी रकम निकालनी होती है, तो 500 के नोट से यह प्रक्रिया बेहद आसान हो जाती है। ऐसे में जब भी इस नोट के बंद होने या एटीएम से हटने की अफवाह फैलती है, तो लोगों को लगता है कि उन्हें कैश की किल्लत का सामना करना पड़ेगा।

यह पहली बार नहीं है जब 500 RUPEE NOTE को लेकर इस तरह की अफवाहें सामने आई हैं। इससे पहले जून 2025 में भी एक यूट्यूब वीडियो में इसी तरह का दावा किया गया था कि मार्च 2026 से 500 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे। उस समय भी सरकार ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इसे झूठ करार दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अगस्त 2025 में खुद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में इस पर आधिकारिक बयान दिया था। उन्होंने संसद में साफ तौर पर कहा था कि सरकार के पास 500 रुपये के नोट की सप्लाई बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

सरकार और पीआईबी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं कि वे इंटरनेट पर देखी गई हर जानकारी को सच न मानें। विशेषकर नोटों और बैंकिंग से जुड़ी खबरों के लिए हमेशा आरबीआई या वित्त मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट और हैंडल पर भरोसा करें। पीआईबी का कहना है कि 500 रुपये का नोट पूरी तरह सुरक्षित है और इसे सिस्टम से हटाने की कोई योजना नहीं है। मार्च 2026 की तारीख को लेकर फैलाया जा रहा भ्रम केवल लोगों को गुमराह करने की एक साजिश है। इसलिए, न तो पैनिक करने की जरूरत है और न ही बैंक जाकर नोट बदलने की। एटीएम और बैंकों में सामान्य रूप से लेनदेन जारी रहेगा।

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस आज, लोगों को ऊर्जा संरक्षण के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.