Home Crime दो एमवी एक्ट और एक चैक बाउंस का लंबे समय से फरार...

दो एमवी एक्ट और एक चैक बाउंस का लंबे समय से फरार वारंटी दबोचा

0

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी जिला की पुलिस ने दो एमवी एक्ट और एक चैक बाउंस के मामलों में लंबे समय से फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटियों को न्यायलय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। जिनमें से एक मामला 2019 वहीं दो मामले 2021 के हैं। सतपुली पुलिस ने विगत सोमवार को जिले के तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक चैक बाउंस वहीं दो मामले मोटर व्हीकल एक्ट के हैं।

devbhoomi

सतपुली थानाध्यक्ष लाखन सिंह व एसएसआई ने विनोद कुमार बताया कि पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार किया है। बताया कि 2019 में चैक बाउंस के मामले में रंजीत गुप्ता पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी झुलाबस्ति कोटद्वार तथा 2021 के एमवी एक्ट के तहत उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला के पाडनी बसेड़ा निवासी भुपेंद्र पुत्र चंद्रपाल और कोटद्वार के पदमपुर सिम्बलचैड़ निवासी हरीश शर्मा पुत्र सुभाष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया की ये तीन वारंटी काफी समय से फरार चल रहे थे। पुलिस की टीम ने मुखबरी के माध्यम से तीनों को बदोचा है। जिन्हें अब कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है। वहीं पुलिस उपाधीक्षक सदर पीएल टम्टा ने मामले की जानकारी देते हुए पुलिस टीम को धरपकड़ की कार्रवाई के निर्देश दिये गए थे। इन तीनों मामलों में पुलिस को काफी समय बाद कामयाबी हाथ लगी है।

Exit mobile version