/ Jan 01, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

क्रिकेट में बना अनोखा रिकॉर्ड, यहाँ एक गेंद में बन गए 15 रन

15 RUNS ONE BALL: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में एक अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला। कल यानि 31 दिसंबर को खुलना टाइगर्स और चटगांव किंग्स के बीच हुए मैच में यह घटना घटी। खुलना टाइगर्स के ओशेन थॉमस ने अपने पहले ओवर की सिर्फ एक गेंद पर 15 रन लुटा दिए। थॉमस की पहली ही गेंद नो बॉल रही, लेकिन ओपनर मोहम्मद नसीम इस्लाम फ्री-हिट का फायदा नहीं उठा सके। इसके बाद दूसरी गेंद भी नो बॉल रही, जिस पर नसीम ने छक्का जड़ दिया। अगली फ्री-हिट पर थॉमस ने दो वाइड गेंदें फेंकीं, और फिर नसीम ने एक चौका लगाया। अंपायर ने इस पर भी नो बॉल करार दिया। इस तरह थॉमस ने सिर्फ एक गेंद में 15 रन दे दिए।

15 RUNS ONE BALL
15 RUNS ONE BALL

15 RUNS ONE BALL: पहले ओवर में कुल 12 गेंदें

बता दें कि चटगांव किंग्स ने 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी की शुरुआत की। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने नई गेंद ओशेन थॉमस को सौंपी। उन्होंने अपने पहले ओवर में कुल 12 गेंदें डालीं और 18 रन खर्च किए। हालांकि, इसी ओवर में उन्होंने नइम इस्लाम को आउट भी किया। मैच की बात करें तो खुलना टाइगर्स ने इस रोमांचक मुकाबले में 203/3 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें शमीम हुसैन ने शानदार 77 रन बनाए। गेंदबाजी में अबू हैदर रोनी ने चार विकेट झटके और मोहम्मद नवाज ने दो विकेट लिए। चटगांव किंग्स की टीम 166 रन पर सिमट गई, और खुलना टाइगर्स ने यह मैच 37 रनों से जीत लिया।

ये भी पढिए-

WTC
WTC

भारत की WTC फाइनल की राहें हुई मुश्किल, ये बन रहे हैं समीकरण

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.