Home चमोली तपोवन बैराज से बैग में पैक मिला एक साल से लापता इंजीनियर...

तपोवन बैराज से बैग में पैक मिला एक साल से लापता इंजीनियर का शव!

0

रैणी आपदा के बाद लापता थे ऋषिकेश निवासी एनटीपीसी कंपनी के ये इंजीनियर
एनटीपीसी के अफसर कर रहे पुष्टि, शासन-प्रशासन ने अभी नहीं की शव की पहचान

चमोली/देहरादून, ब्यूरो। चमोली जिले के जोशीमठ-रैणी इलाके में एक साल पहले 7 फरवरी 2021 को आई भीषण आपदा में कई लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, आज तपोवन बैराज से एक बैग में पैक एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। स्थानीय प्रशासन जहां इस शव के बारे में कुछ भी कहने को तैयार नहीं है वहीं, यहां काम कर रही एनजीपीसी कंपनी के अफसरों की मानें तो यह शव इंजीनियर गौरव का है। वह ऋषिकेश के रहने वाले हैं और एनटीपीसी कंपनी में ही कार्यरत हैं। सोशल मीडिया में वायरल हो रही इस फोटो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर यह शव किसी इंजीनियर का है तो किसी बैग में इसे किसने पैक किया।

YOU MAY ALSO LIKE

हालांकि इस शव की अभी शासन-प्रशासन और पुलिस की ओर से जांच की जाएगी, उसके बाद ही स्थिति साफ हो सकती है। आपको बता दें कि इस आपदा के बाद कई लोग अभी भी लापता हैं। पुलिस प्रशासन के साथ ही तमाम सेना के जवानों ने कई दिनों तक इस क्षेत्र में रेस्क्यू भी चलाया लेकिन आज तक इन लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया। हालांकि एनटीपीसी कंपनी में तैनात ऋषिकेश निवासी गौरव भी इस दौरान लापता हुए थे, लेकिन उनका शव बैग में पैक किसने किया यह अपने आप में बड़े सवाल खड़े कर रहा है। एक साल बाद शव भी पूरी तरह सड़-गल चुका है। ऐसे में डीएनए जांच होने के बाद भी सामने आ पाएगा कि यह शव गौरव का है या फिर किसी और व्यक्ति का। फिलहाल शासन-प्रशासन और पुलिस इस बारे में जांच कर रही है।

uttarakhand news

Exit mobile version