Home Political Story चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, ये हैं तैयारियां

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, ये हैं तैयारियां

0
लोकसभा चुनाव 2024

DEVBHOOMI NEWS DESK: देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। ऐसे में चुनाव आयोग ने भी पूरे देश में अपनी तैयारियों तेज कर दी हैं। उत्तराखंड में भी चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तराखंड में कुल 11729 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें से 1580 संवेदनशील केंद्र के रूप में चिन्हित किए गए हैं।

लोकसभा चुनाव 2024
लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पुलिस फोर्स तैयार 

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार 82 लाख 43 हजार 423 अपने मत का इस्तेमाल करने जा रहें हैं। मतदाताओं को चुनाव के दौरान व्यवस्थित करने के लिए आयोग तैयारियों में जुटा हुआ है। इसके साथ ही चुनाव को देखते हुए पुलिस फोर्स की तैनाती का प्लान तैयार हो चुका है। आयोग द्वारा केंद्र से और भी पैरामिलिट्री फोर्स की भी डिमांड की गई है, इसके अलावा राज्य में मौजूद पुलिस फोर्स की सहायता से सुरक्षा के इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।

ये भी पढिए-

बनभूलपुरा हिंसा

हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइन्ड मलिक के घर पर चस्पा हुआ 2.44 करोड़ वसूली का नोटिस

लोकसभा चुनाव 2024 में बुजुर्गों के लिए खास व्यवस्था 

इस बार के आम चुनाव में 85 से अधिक आयु के मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा मिलने जा रही है। राज्य में 80 से अधिक आयु वर्ग के एक लाख 54 हजार 259 मतदाता हैं। अब आयोग की ओर से 85 से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का चिन्हीकरण किया जा रहा है।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version