उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND

WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND: उत्तराखंड के कई जिलों के लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को कई जिलों में तेज बारिश लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकती है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के अलावा हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है। इन जिलों में भी रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना है।

WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND
WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND
WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND: देहरादून में बारिश के कारण जलभराव की स्थिति 

राजधानी देहरादून में बीती रात से ही बारिश शुरू हो गई थी, जो सुबह तक जारी रही। रात के समय कई क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। कई मार्गों पर मलबा गिरने से वे बार-बार अवरुद्ध हो रहे हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज