/ Jan 10, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND WEATHER FORECAST: मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने उत्तराखंड राज्य के लिए अगले पांच दिनों का जनपद-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, दिनांक 10 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे। विशेष रूप से मैदानी जिलों में घने कोहरे और कुछ पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना जताई गई है, जिसके मद्देनजर प्रशासन और आम जनता के लिए विस्तृत सलाह भी जारी की गई है।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 10 जनवरी 2026 को राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में मौसम काफी सर्द रहने का अनुमान है। इसके अलावा नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। केवल कोहरा ही नहीं, बल्कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला (Ground Frost) पड़ने की भी संभावना जताई गई है। उधम सिंह नगर जनपद में विशेष रूप से कहीं-कहीं शीत लहर (Cold Wave) की स्थिति रहने की चेतावनी दी गई है।
अगले दिन, यानी 11 जनवरी 2026 के लिए भी मौसम विभाग ने लगभग वैसी ही चेतावनी जारी की है। इस दिन भी राज्य के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों के साथ-साथ नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। इसके साथ ही राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की संभावना बनी रहेगी। मौसम का यह मिजाज आगे भी जारी रहने का अनुमान है।

दिनांक 12 जनवरी 2026, 13 जनवरी 2026 और 14 जनवरी 2026 को भी राज्य के मौसम में कोई बड़ी राहत मिलने के आसार नहीं हैं। इन तीनों दिनों के लिए मौसम विभाग ने हरिद्वार, उधम सिंह नगर तथा नैनीताल, चम्पावत, पौड़ी एवं देहरादून जनपदों के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है। लगातार पांच दिनों तक घने कोहरे की यह स्थिति जनजीवन को प्रभावित कर सकती है, इसलिए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है।(UTTARAKHAND WEATHER FORECAST)
मौसम विज्ञान केंद्र ने घने कोहरे के कारण होने वाले संभावित प्रभावों को लेकर भी सचेत किया है। कोहरे के चलते यात्रा के समय में बढ़ोतरी हो सकती है और ड्राइविंग की स्थिति मुश्किल हो सकती है। कहीं-कहीं सड़क यातायात में टकराव या दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसके अतिरिक्त, कुछ क्षेत्रों में हवाई अड्डों पर दृश्यता न्यूनतम सीमा से कम हो सकती है, जो विमानों की लैंडिंग और टेक-ऑफ को प्रभावित कर सकती है। इस स्थिति से निपटने के लिए विभाग ने सुझाव दिया है कि यात्री अपनी यात्रा के निर्धारण के लिए एयरलाइंस, रेलवे और राज्य परिवहन के संपर्क में रहें।

पर्वतीय क्षेत्रों में पड़ने वाले पाले (Ground Frost) को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है।किसानों के लिए सलाह दी गई है कि वे पौधों को ठंड के कारण नुकसान से बचाने के लिए हल्की और लगातार सतह की सिंचाई करें। बारहमासी बागों में अंतर फसल उगाने की भी सलाह दी गई है। शीत लहर की स्थिति, जो विशेष रूप से उधम सिंह नगर में संभावित है, स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। विभाग ने सुझाव दिया है कि लोग ठंड में लंबे समय तक रहने से बचें। गर्म ऊनी कपड़े की एक भारी परत के बजाय, ढीली फिटिंग व हल्के वजन के ऊनी कपड़ों की कई परतें पहनना अधिक लाभदायक होता है।

अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच, सरकार-विपक्ष के बीच जुबानी जंग, 11 जनवरी को भी होगा प्रदर्शन
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.