/ May 09, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड में फिर बदल सकता है मौसम, पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी की संभावना

UTTARAKHAND WEATHER: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में चटक धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बदलाव का कारण पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय होना है, जिससे पहाड़ी इलाकों में ठंड बढ़ सकती है।

UTTARAKHAND WEATHER UPDATE
WEATHER ALERT UTTARAKHAND

UTTARAKHAND WEATHER: देहरादून में रहेगा साफ मौसम

जहां पहाड़ों में ठंडक बनी रहेगी, वहीं मैदानी इलाकों में इसका असर कम रहेगा। दिन में तेज धूप निकलने से तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आसमान साफ रहेगा, लेकिन आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 13°C के आसपास रहेगा। उत्तराखंड में मौसम के अचानक बदलने से कई बार प्राकृतिक आपदाएं देखने को मिली हैं। मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

ये भी पढिए-

FOOD ADULTERATION
FOOD ADULTERATION

होली से पहले मिलावटखोरों पर कार्रवाई, विकासनगर में 3 कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.