Home काम की खबर हैरान करने वाला है उत्तराखंड यूटीईटी का परीक्षाफल, सिर्फ 21 प्रतिशत अभ्यर्थी पास

हैरान करने वाला है उत्तराखंड यूटीईटी का परीक्षाफल, सिर्फ 21 प्रतिशत अभ्यर्थी पास

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: शनिवार को उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (यूटीईटी) प्रथम और द्वितीय परीक्षा का परीक्षाफल जारी किया गया। लेकिन इस बार का परीक्षाफल काफी हैरान कर देने वाला है। बता दें कि यूटीईटी प्रथम व द्वितीय में 51386 अभ्यर्थी शामिल (Uttarakhand UTET Result) हुए थे जिनमें महज 11047 (करीब 21 प्रतिशत) ही पास हो सके। 

यह भी पढ़ें:
Haldwani Breaking News
जयमाला के वक्त दुल्हे ने की कुछ ऐसी मांग, दुल्हन को लौटानी पड़ी बारात

Uttarakhand UTET Result: यहां देखे परिक्षाफल

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा (Uttarakhand UTET Result) 30 सितंबर को आयोजित की गई थी। जानकारी मुताबिक परीक्षा राज्य के 29 शहरों में बने 139 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में हुई थी। प्रथम पाली में यूटीईटी प्रथम व दूसरी पाली में यूटीईटी द्वितीय की परीक्षा हुई। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर परीक्षाफल देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें:
मदरसों को लेकर उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री का बड़ा बयान, कहा- अब मैं खुद करुंगा…

वहीं सचिव डॉ. नीता तिवारी ने इस विषय पर बात करते हुए कहा कि यूटीईटी प्रथम में 29545 पंजीकृत (Uttarakhand UTET Result) थे जिनमें 25092 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 4903 उत्तीर्ण हो गए। और इनका परीक्षाफल 19.54 प्रतिशत रहा। यूटीईटी द्वितीय में 30755 पंजीकृत थे जिनमें 26294 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 6144 उत्तीर्ण हुए। और इनका परीक्षाफल 23.37 प्रतिशत रहा।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version