/ Nov 11, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

उत्तराखंड पंचायत उपचुनाव 2025: राज्य निर्वाचन आयोग ने की अधिसूचना जारी, 20 को मतदान और 22 को रिजल्ट

UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION: उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायतों में रिक्त पदों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। यह उपचुनाव हरिद्वार जिले को छोड़कर राज्य के सभी 12 जनपदों में आयोजित किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार, मतदान 20 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। इसके बाद 22 नवंबर को परिणाम घोषित किए जायेंगे। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के तहत कुल 33,139 रिक्त पद हैं, जिनमें 33,114 ग्राम पंचायत सदस्य, 22 ग्राम प्रधान, एक जिला पंचायत सदस्य और दो क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद शामिल हैं।

UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION
UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION

UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION: नामांकन प्रक्रिया और तिथियां

जुलाई 2025 में हुए सामान्य पंचायत चुनावों के बाद कई ग्राम पंचायतों में पर्याप्त नामांकन नहीं हुए थे। कोरम पूरा न होने के कारण इन पंचायतों का गठन अधूरा रह गया था, जिससे अब उपचुनाव की जरूरत पड़ी। नामांकन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नामांकन पत्र 11 से 13 नवंबर तक संबंधित विकासखंड मुख्यालयों से प्राप्त किए जा सकते हैं। जिला पंचायत सदस्य पद के नामांकन पत्र जिला मुख्यालयों से लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 13 और 14 नवंबर, जांच की तिथि 15 नवंबर, अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 16 नवंबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 18 नवंबर तय की गई है।

UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION
UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION

फीस और चुनाव खर्च की सीमा तय

राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन फीस व चुनावी खर्च पर भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

  • ग्राम पंचायत सदस्य: सामान्य वर्ग ₹150, एससी/एसटी/ओबीसी/महिला ₹75

  • ग्राम प्रधान: सामान्य वर्ग ₹300, आरक्षित वर्ग ₹150

  • खर्च सीमा: ग्राम पंचायत सदस्य ₹10,000, ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य ₹75,000 और जिला पंचायत सदस्य ₹2 लाख तय की गई है।
    आयोग ने उम्मीदवारों को इन सीमाओं का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।

UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION
UTTARAKHAND PANCHAYAT BY-ELECTION

जिला-वार रिक्त पदों की स्थिति

देहरादून में 117, पौड़ी गढ़वाल में 819, उत्तरकाशी में 303, अल्मोड़ा में 925, पिथौरागढ़ में 378, चमोली में 448, नैनीताल में 330, ऊधम सिंह नगर में 98, टिहरी गढ़वाल में 680, बागेश्वर में 272, चंपावत में 265 और रुद्रप्रयाग में 208 ग्राम पंचायतें प्रभावित हैं। इनमें से अधिकतर स्थानों पर ग्राम प्रधान पहले ही निर्वाचित हो चुके हैं, सिवाय 22 ग्राम पंचायतों के, जहां यह पद रिक्त हैं।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND HIGH ALERT
UTTARAKHAND HIGH ALERT

दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट, बॉर्डर पर सघन चेकिंग और निगरानी हो रही

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.