Home काम की खबर बिग ब्रेकिंग न्यूज…उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त, देखें नई एसओपी

बिग ब्रेकिंग न्यूज…उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू समाप्त, देखें नई एसओपी

0

देहरादून (अमित रतूड़ी): पिछले कई दिनों से उत्तराखंड में लागू नाइट कर्फ्यू को सरकार ने समाप्त कर दिया है। कोविड के मामलों में आई गिरावट के बाद उत्तराखंड शासन ने यह निर्देश जारी किए हैं। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. संधू ने इस संबंध में निर्देश देते हुए नई कोविड गाइडलाइन भी जारी की है।

गाइडलाइन के अनुसार आगामी 28 फरवरी तक बंद स्विमिंग पूल और वाटरपार्क फिलहाल बंद ही रहेंगे। जबकि शॉपिंग मॉल, स्पा, सैलून कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते खोले जाएंगे। उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ सुखबीर सिंह संधू की ओर से जारी निर्देश के अनुसार समस्त सामाजिक, खेल गतिविधियां, मनोरंजन, विवाह समारोह, सांस्कृतिक समारोह का आयोजन स्थल की पूर्ण क्षमता के साथ व्यक्तियों को सम्मिलित होने की अनुमति होगी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किया जायेगा।

YOU MAY ALSO LIKE

राजनैतिक रैली, धरना प्रदर्शन की 28 फरवरी, 2022 तक अनुमति नहीं होगी। होटल, रेस्तरां, भोजनालयों और ढाबों को अपनी क्षमता एवं कोविड प्रोटोकॉल के तहत डाइनिंग के संचालन के लिए अनुमति होगी। इसके अलावा भी कई निर्देश जारी किए गए हैं, देखिए विस्तृत कोविड गाइडलाइन….

Exit mobile version