संसदीय कार्य मंत्री बनेंगे प्रेमचंद, इन मंत्रियों को मिल सकते हैं ये विभाग…!

0
327
uttarakhand news
uttarakhand news

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में विधानसभा गठन की तैयारी पूरी हो चुकी है। विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष सभी शपथ ले चुके हैं। अब निगाहें मंत्रिमडल में विभागों के बंटवारे पर टिकी हैं। सूत्रों के अनुसार आज सभी मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है। मुख्यमंत्री जहां अपने पास लोनिवि, गृह, सूचना, वित्त, खनन एवं राजस्व आदि महत्वपूर्ण विभाग रख सकते हैं। वहीं, पूर्व में विधानसभा अध्यक्ष रहे ऋषिकेश विधायक प्रेमचंद अग्रवाल को संसदीय कार्य मंत्री बनाया जा सकता है। जबकि पहले से ही मंत्रीमंडल में रिपीट किए गए मंत्रियों को उनके पुराने विभाग मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

नए चेहरे के रूप में मंत्रीमंडल में शामिल सौरभ बहुगुणा को जहां खेल एवं युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी जा सकती है वहीं, चंदन राम दास को पेयजल मंत्री बनाया जा सकता है। शपथग्रहण के बाद सभी मंत्रियों को विभाग बांटने की कयासबाजी लगाई जा रही थी, लेकिन अभी तक साफ नहीं हो पाया कि किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया जा रहा है।

new dhami cabinet

वहीं, राज्य के मंत्रियों के करीबी भी शनिवार को ही विभागों का आवंटन होने की संभावना जता रहे हैं। ऊर्जा, आवास, शहरी विकास, आबकारी, औद्योगिक विकास, लोनिवि, सिंचाई, स्वास्थ्य, गृह, वित्त, कार्मिक सरीखे अहम विभागों में वरिष्ठ मंत्रियों की निगाह लगी है लेकिन इस बार शायद ही उनकी मुराद पूरी हो पाए। अपनी दूसरी पारी में मुख्यमंत्री ऊर्जा, लोनिवि, वित्त, गृह, कार्मिक सरीखे कई अन्य अहम विभाग अपने पास रख सकते हैं। दूसरी ओर रिपीट किए गए मंत्रियों सतपाल महाराज को पर्यटन, सुबोध उनियाल को उद्यान एवं कृषि, रेखा आर्य को पशुपालन, धन सिंह रावत को स्वास्थय मंत्री और गणेश जोशी को फिर से सैनिक कल्याण मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किसे कौन से विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी।