Home काम की खबर खुशखबरी…बजट स्वीकृत, जल्द उत्तराखंड के 22000 शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

खुशखबरी…बजट स्वीकृत, जल्द उत्तराखंड के 22000 शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में छात्रों के बाद अब करीब 22 हजार प्राइमरी शिक्षकों को भी टैबलेट या फिर टैबलेट खरीदने के लिए पैसा आवंटित किया जाएगा। इस वित्तीय व्र्शि में समग्र शिक्षा अभियान के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति दे दी है। जल्द ही अब उत्तराखंड के 22 हजार प्राथमिक शिक्षक टैबलेट से नौनीहालों को पढ़ाते हुए देखे जाएंगे।

tab

एक दिन पहले समग्र शिक्षा अभियान की प्लॉन अप्रुवल बोर्ड की बैठक में राज्य के लिए 970 करोड़ रुपये का बजट प्लॉन मंजूर किया गया। यह बजट खासतौर पर जर्जर हो चुके 133 विद्यालय भवनों के निर्माण पर करीब 28 करोड़ रुपए खर्च किए जाने हैं। इसके साथ ही 1124 स्मार्ट क्लास और 940 सूचना संचार प्रौद्योगिकी लैब बनाई जाएंगी। इनके निर्माण पर करीब 28 करोड़ का खर्च आएगा। स्वीकृत 970 करोड़ के बजट में से 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे। प्रति टैबलेट 10 हजार की राशि स्वीकृत की गई है। शिक्षकों को टैबलेट मिलेंगे या टैबलेट खरीदने के लिए धनराशि दी जाएगी, इस बारे में निर्णय राज्य सरकार को लेना है। बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने राज्य के छात्र-छात्राओं को एक-एक टैबलेट मुफ्त बांटे हैं। इस दौरान कई छात्रों को टैबलेट देने की बजाय प्रिंसिपल के खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया था।

खुशखबरी…बजट स्वीकृत, जल्द उत्तराखंड के 22000 शिक्षकों को मिलेंगे टैबलेट

Exit mobile version