Home काम की खबर सीएम धामी ने HOME GUARDS जवानों को दी बड़ी सौगात, की ये...

सीएम धामी ने HOME GUARDS जवानों को दी बड़ी सौगात, की ये घोषणाएं

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: होमगार्ड के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड जवानों को बड़ी सौगात दी है। आपको बता दें कि इस अवसर पर उत्तराखंड में जवानों ने रैतिक परेड का भी आयोजन किया। इस दौरान नागरिक सुरक्षा संगठन की झांकी (Uttarakhand home guard bharti) भी शामिल रही। वहीं, होमगार्ड जवानों ने कई तरह के करतब भी दिखाए। ऐसे में सीएम धामी ने जवानों के लिए कई घोषणाएं भी की। जिसमें कई पदों पर भर्ती और भोजन भत्ता सहित कई घोषणाएं शामिल है। 

यह भी पढ़े:
Terror of bear in uttarakhand
उत्तराखंड: जंगली जानवरों का आतंक कायम, ग्रामीणों पर फिर किया हमला

Uttarakhand home guard bharti: सीएम ने की ये घोषणाएं

स्थापना दिवस के अवसर पर सीएम धामी (Uttarakhand home guard bharti) ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। उन्होंने कहा कि-

1. उत्तराखण्ड राज्य के 10 जनपदों-ऊधमसिंहनगर, पिथौरागढ़, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी और टिहरी में महिला होमगार्ड्स स्वयंसेवकों की 330 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

2. होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को 180 रुपये प्रतिदिवस भोजन भत्ता प्रदान किया जाएगा। 

3.  होमगार्ड्स की ड्यूटी के 24 घंटे के भीतर घायल/बीमार होने वाले स्वयंसेवकों को अधिकतम 06 माह तक ड्यूटी भत्ता प्रदान किया जाएगा। 

4. अवैतनिक प्लाटून कमांडर के मानदेय में 1000 से 1500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जाएगी और अवैतनिक सहायक कंपनी कमांडर के मानदेय में 1200 से 2000 रुपये प्रतिमाह एवं अवैतनिक कंपनी कमांडर के मानदेय में 1500 से 2500 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी की जाएगी।

यह भी पढ़े:
हत्यारे पति को आजीवन कारावास: पत्‍नी की गला दबाकर की थी हत्या

बता दें कि हर वर्ष 6 दिसंबर को होमगार्ड मुख्यालय नानुरखेड़ा में परेड का आयोजन किया जाता है। 

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version