/ Nov 10, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

CS ने ली मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक, 2215 घोषणाएं पूरी, 777 पर काम जारी

UTTARAKHAND GOVERNMENT UPDATES: मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति को लेकर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के सचिवों, विभागाध्यक्षों और जिलाधिकारियों को मुख्यमंत्री की घोषणाओं से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी विभाग और जिले अब तक पूर्ण हो चुकी, गतिमान और किसी विशेष कारणों से प्रारंभ न हो सकी घोषणाओं का पृथक-पृथक विवरण प्रस्तुत करें। गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर की गई घोषणाओं का भी अलग विवरण तैयार करने के निर्देश दिए।

UTTARAKHAND GOVERNMENT UPDATES
Uttarakhand Secretariat

UTTARAKHAND GOVERNMENT UPDATES:  तीन और सात दिनों की समय सीमा तय

मुख्य सचिव ने कहा कि गतिमान घोषणाओं की भौतिक और वित्तीय प्रगति का अद्यतन विवरण तीन दिवस की अवधि में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाए, जबकि ऐसी घोषणाएं जिन्हें किसी कारण से अभी तक शुरू नहीं किया जा सका, उनका विवरण और कारण सहित रिपोर्ट सात दिनों में दी जाए। मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर की गई घोषणाओं को उच्च प्राथमिकता में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन घोषणाओं के कार्य में कोई बाधा नहीं है, उनके प्रस्ताव तत्काल भेजे जाएं ताकि कार्य शीघ्र आरंभ हो सके।

UTTARAKHAND GOVERNMENT UPDATES
UTTARAKHAND GOVERNMENT UPDATES

UTTARAKHAND GOVERNMENT UPDATES: निगरानी तंत्र को और मजबूत करने के निर्देश

मुख्य सचिव ने सचिव एस.एन. पांडेय को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति तेजी से पूरी करने के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों में प्रगति संतोषजनक नहीं है, उन्हें व्यक्तिगत रूप से या दैनिक रिपोर्टिंग के माध्यम से अवगत कराते हुए प्रगति सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री की कुल 3575 घोषणाओं में से 2215 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं, 777 घोषणाओं पर कार्रवाई गतिमान है, जबकि 583 घोषणाएं अभी अपूर्ण हैं। बैठक में अपर सचिव नवनीत पांडेय, जगदीश कांडपाल, उप सचिव हीरा सिंह बसेड़ा, आर.सी. शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT
UTTARAKHAND WOMEN EMPOWERMENT

उत्तराखंड राज्य की स्थापना के 25 साल बाद महिलाओं की स्थिति: आंदोलन की रीढ़ से विकास की धुरी तक

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.