उत्तराखंड में वोटरों को नहीं आए प्रत्याशी रास, इतने लोगों ने नोटा को चुना

0
172
UTTARAKHAND ELECTION RESULT
UTTARAKHAND ELECTION RESULT

DEVBHOOMI NEWS DESK: लोकसभा चुनाव के परिणाम (UTTARAKHAND ELECTION RESULT) आ चुके हैं और बीजेपी ने पांचों सीटों पर जीत हासिल कर ली है। बीजेपी को राज्य में 56.81% वोट मिले हैं। इसके अलावा यहाँ नोटा का बटन दबाने वाले लोगों की संख्या भी काफी रही है। राज्य में 52,630 मतदाताओं ने नोटा यानी नन ऑफ द एबव का प्रयोग किया। ये ऐसे मतदाता हैं जिन्हें 55 में से कोई प्रत्याशी भी पसंद नहीं आया है।

UTTARAKHAND ELECTION RESULT
UTTARAKHAND ELECTION RESULT

UTTARAKHAND ELECTION RESULT: सीटवार इतनी रही नोटा की संख्या

अल्मोड़ा में 16,697 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। गढ़वाल सीट पर 11,224, नैनीताल में 10,425, टिहरी में 7458 और हरिद्वार में 6826 मतदाताओं ने नोटा का प्रयोग किया है। इसके अलावा पोस्टल बैलेट की बात करें तो हरिद्वार के पोस्टल बैलेट में 163, नैनीताल में पोस्टल बैलेट में 198, टिहरी में पोस्टल बैलेट में 154 ने नोटा चुना है। अल्मोड़ा और गढ़वाल लोकसभा में भी भाजपा-कांग्रेस के बाद नोटा के वोट ही तीसरे स्थान पर रहा। हरिद्वार में नोटा यहां पांचवें स्थान पर रहा। नैनीताल में नोटा के मत चौथे स्थान पर रहे। टिहरी लोकसभा में नोटा पांचवें स्थान पर रहा।(UTTARAKHAND ELECTION RESULT)

 ये भी पढिए-

LOKSABHA RESULTS 2024
LOKSABHA RESULTS 2024

एनडीए गठबंधन को मिला बहुमत, ये रहा लोकसभा चुनाव परिणाम

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज