कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर 2 हजार पार, 24 घंटों में 10 लोगों की मौत

0
155

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर 2 हजार पार दर्ज किये हैं। 24 घंटों में प्रदेश में कारोना संक्रमण के 2081 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जबकि कोरोना संक्रमण से 24 घंटों में 10 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है। सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में 761 दर्ज किये और उत्तरकाशी जिले में सबसे कम 14 मामले दर्ज किये गये।

सोमवार को प्रदेश में कोराना संक्रमण के कारण रिकार्ड 18 मौत दर्ज की गई थी, जबकि कोरोना संक्रमण के 1840 मामले दर्ज किये गये थे। घटने मामलों से ऐसा लग रहा था कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में कुछ कमी नजर आ रही है। लेकिन मंगलवार को दर्ज किये गये मामलों में एक बार फिर चिंता बढ़ा  दी है। साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के मामलों में कमी नजर नहीं आ रही है। ऐसे में प्रदेश में छोटे स्तर पर शुरू हुई जनसभाओं और रैलियों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। प्रदेश में जिलेवार कोरोना संक्रमण के मामलों में नजर डाले तो देहरादून जिले में सबसे ज्यादा 761 मामले दर्ज किये गये हैं। वहीं कोरोना संक्रमण से मौतों की बात करें तो मंगलवार को 6 मौत देहरादून जिले में, 2 हरिद्वार और एक- एक मौत नैनीताल और उत्तरकाशी जिले में दर्ज की गई।

देहरादून- 761

अल्मोड़ा- 209

देहरादून- 206

नैनीताल- 150

रूद्रप्रयाग- 146

ऊधम सिंह नगर- 119

बागेश्वर- 106

चमोली- 106

पिथौरागढ़- 89

पौड़ी- 88

टिहरी- 65

चम्पावत- 26

उत्तरकाशी- 14