Home उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 उत्तराखंड के इन 10 जिलों में महिलाएं तय करेंगी प्रत्याशियों का भाग्य…!

उत्तराखंड के इन 10 जिलों में महिलाएं तय करेंगी प्रत्याशियों का भाग्य…!

0

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में राज्य गठन के बाद हो रहे पांचवें विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका एक बार फिर अहम रोल निभाएगी। तीन मैदानी जिलों को अपवाद के रूप में छोड़ दिया जाए तो 10 जिलों में सबसे ज्यादा वोटिंग महिलाएं ही करती रही हैं। इससे पहले 2017 में हुए चुनाव में भी महिलाओं ने पुरुषों से अधिक वोटिंग की थी। इस चुनाव में पुरुषों ने जहां 65 प्रतिशत तो महिलाओं ने 68 प्रतिशत मतदान किया था। ऐसे में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के साथ ही तमाम अन्य निर्दलीयों और पार्टियों के केंद्र में यहां की महिलाएं अधिक हैं।

YOU MAY ALSO LIKE

आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य के पहाड़ी इलाकों से हो रहे पलायन के बीच महिलाएं ही पर्वतीय इलाकों में खेत खलिहान को आबाद कर रही हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी महिलाएं अधिक जागरूक हैं। महिला प्रत्याशियों की संख्या भले ही चुनाव में कम है लेकिन मतदान करने में ये पुरुष मतदाताओं से आगे हैं। केवल देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर ही ऐसे तीन जिले थे, जहां पुरुष मतदाताओं की संख्या महिलाओं से अधिक थी। यही कारण है कि मौजूदा चुनाव में भी सभी राजनीतिक दल और प्रत्याशी महिला मतदाताओं को लुभाने में जुटे हुए हैं। महिलाओं के मुद्दे दलों की शीर्ष प्राथमिकता में शामिल हैं। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को अब दो ही दिन बचे हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि इस बार उत्तराखंड की मातृशक्ति किन-किन प्रत्याशियों को चुनकर विधानसभा तक पहुंचाती हैं।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को कम ही समय बचा है। ऐसे में कौन जीतेगा चुनावी दंगल में रण देखिए एक क्लिक में हमारे साथ…

voting mahila

देखें 2017 में पहाड़ी जनपदों में मतदान
जिला – पुरुष – महिला
अल्मोड़ा – 120814 – 156657
बागेश्वर – 54295 – 70433
चमोली – 80439 – 93422
चम्पावत – 52633 – 63249
रुद्रप्रयाग – 47049 – 63179
टिहरी – 118520 – 153516
पौड़ी – 135213 – 165102
पिथौरागढ़ – 103762 – 118251
नैनीताल – 242790 – 230040
उत्तरकाशी – 71651 – 77092

Exit mobile version