/ Jan 07, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
UTTARAKHAND BOARD EXAM 2026: उत्तराखंड बोर्ड से जुड़े लाखों छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जारी की गई समय-सारणी के अनुसार, परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से शुरू होकर 20 मार्च 2026 तक चलेंगी। इस बार इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाएं 21 फरवरी को ड्राइंग और पेंटिंग विषय के साथ शुरू होंगी, जबकि हाईस्कूल (10वीं) की परीक्षाएं 23 फरवरी से आरंभ होंगी।

इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में प्रदेश भर से कुल 2,16,373 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। बोर्ड सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने आंकड़े साझा करते हुए बताया कि हाईस्कूल के लिए 1,12,744 और इंटरमीडिएट के लिए 1,03,629 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। यह परीक्षा छात्रों के शैक्षणिक करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी के परिणाम उनके भविष्य की दिशा तय करेंगे। बोर्ड परीक्षाओं के ऐलान के साथ ही छात्रों और शिक्षकों के बीच तैयारियों को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार हो गया है और अब वे अपने सिलेबस को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने बताया कि परीक्षाओं को सुचारू, निष्पक्ष और नकलविहीन संपन्न कराने के लिए बोर्ड और प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो। उन्होंने परीक्षार्थियों को तनावमुक्त होकर शांत मन से परीक्षा देने और अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी है। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचने और नियमों का पालन करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.