यूएस ओपन में अमेरिका की एमा नवारो पहली बार सेमीफाइनल में, रोहन बोपन्ना हारे

US OPEN 2024

US OPEN 2024: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी एमा नवारो ने बीते मंगलवार को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर करते हुए महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 23 वर्षीय नवारो ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में स्पेन की पाउला बेडोसा को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हराया। अब सेमीफाइनल में नवारो का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका से होगा। सबालेंका ने क्वार्टरफाइनल में 7वीं वरीयता प्राप्त चीन की झेंग किनवेन को 6-1, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

US OPEN 2024
US OPEN 2024

US OPEN 2024: रोहन बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार हारे

पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव को अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज ने हराकर टॉप-4 से बाहर कर दिया है। फ्रिट्ज ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं मिक्स्ड डबल्स में भारत के रोहन बोपन्ना और उनकी इंडोनेशियाई जोड़ीदार एल्डिला सुत्जियादी सेमीफाइनल में पहुंचने से चूक गए। 8वीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी को अमेरिका के टेलर टाउनसेंड और डोनाल्ड यंग ने 6-3, 6-4 से हराया।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज