विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज, राहुल गांधी से मिले

0
6
VINESH FOGAT BAJRANG PUNIA
VINESH FOGAT BAJRANG PUNIA

VINESH FOGAT BAJRANG PUNIA: दिल्ली में राहुल गांधी और केसी वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में शामिल होने और हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने पुष्टि की है कि दोनों पहलवान कांग्रेस ज्वाइन करने के लिए दिल्ली आए हैं और पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने विनेश को तीन और बजरंग को दो सीटों से चुनाव लड़ने का विकल्प दिया है।

VINESH FOGAT BAJRANG PUNIA
VINESH FOGAT BAJRANG PUNIA

 

VINESH FOGAT BAJRANG PUNIA: अंतिम फैसला विनेश का 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विनेश फोगाट अपने ससुराल वाले जिंद के जुलाना से और बजरंग पूनिया झज्जर के बादली से चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने यह स्पष्ट किया है कि अंतिम फैसला विनेश फोगाट को ही लेना है।

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज