/ Apr 19, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
URVASHI RAUTELA: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला एक बार फिर विवादों में आ गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान यह दावा किया कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम पर एक मंदिर है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं। सोशल मीडिया पर उनका बयान वायरल होते ही प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। खासकर X (पहले ट्विटर) पर लोग उर्वशी के इस दावे को मज़ाक बना रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं।
उर्वशी रौतेला ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में कहा कि उत्तराखंड में एक मंदिर उन्हें समर्पित है और वहां लोग प्रार्थना करने जाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र उनकी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और उन्हें ‘दमदमामाई’ कहकर बुलाते हैं। साथ ही उन्होंने इच्छा जताई कि दक्षिण भारत में भी उनके नाम पर एक मंदिर बने, क्योंकि उन्होंने साउथ के मशहूर कलाकार चिरंजीवी और बालकृष्ण के साथ काम किया है।
बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने इस बयान की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उनियाल के अनुसार यह मंदिर भगवान शिव की पत्नी माता सती को समर्पित है। जब माता सती ने यज्ञ में कूदकर अपने प्राण त्यागे थे, तब उनके अंग भारत के अलग-अलग स्थानों पर गिरे थे। देशभर में ऐसे कुल 108 शक्तिपीठ हैं, जहां माता सती के अंग गिरे थे।
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे धार्मिक भावनाओं का अपमान बताया है। एक यूजर ने लिखा, “पगलेट महिला, खुद को देवी समझ रही है।” वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उर्वशी ने ये बयान सिर्फ ध्यान खींचने के लिए दिया है, जैसा कि वह पहले भी कई बार कर चुकी हैं।
उर्वशी रौतेला का उत्तराखंड से नाता है क्योंकि वह कोटद्वार की रहने वाली हैं। वह अक्सर अपने विवादित बयानों और सोशल मीडिया पोस्ट्स के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ‘जाट’ के गाने ‘सॉरी बोल’ को तमन्ना भाटिया के गाने ‘नशा’ से बेहतर बताते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इसके अलावा, इंटरनेट सेलेब्रिटी ऑरी के साथ एक पार्टी में हुए झगड़े ने भी सुर्खियां बटोरी थीं। इन घटनाओं के चलते उनकी छवि एक ऐसी अभिनेत्री की बनती जा रही है, जो विवादों में रहना पसंद करती हैं।
जब मंदिर वाले बयान पर विवाद बढ़ा तो उर्वशी रौतेला ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि बद्रीनाथ में उनका खुद का मंदिर है, बल्कि उन्होंने वहां स्थित ‘उर्वशी मंदिर’ का जिक्र किया था, जो कि पौराणिक अप्सरा उर्वशी को समर्पित है। उनका कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह से धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास नहीं किया है और उनके बयान को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है।
TMKOC के निर्माता असित मोदी ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, एक्टर्स के आरोपों और विवादों पर दिया जवाब
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.