Home Crime उर्स मेले में लगवाए बार बालाओं के ठुमके, SDM ने मेला ठेकेदार...

उर्स मेले में लगवाए बार बालाओं के ठुमके, SDM ने मेला ठेकेदार पर ठोका ₹500000 का जुर्माना

0

उर्स मेले में लगवाए बार बालाओं के ठुमके, SDM ने मेला ठेकेदार पर ठोका ₹500000 का जुर्माना

  • अश्लील डांस करवाना ठेकेदार को पड़ा भारी, मिला पांच लाख जुर्माने का नोटिस

हरिद्वार, ब्यूरो। लक्सर-थाना पथरी क्षेत्र के जंगल में स्थित शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर के उर्स पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले में बार बालाओं का डांस कराना मेले के ठेकेदार को भारी पड़ गया, शिकायत पर एसडीएम लक्सर द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए जांच कर ठेकेदार पर ₹500000 का जुर्माने का नोटिस भेजा गया।

उर्स मेले में लगवाए बार बालाओं के ठुमके, SDM ने मेला ठेकेदार पर ठोका 5 ₹500000 का जुर्माना

जानकारी के अनुसार वैसे तो प्रतिदिन शाह मोहम्मद उर्फ काठा पीर पर आसपास क्षेत्र के अतिरिक्त दूरदराज के क्षेत्र से बड़ी संख्या में अकीदतमंद चादर चढ़ाकर मन्नत मांगने आते हैं। लेकिन यहां पर उर्स मेले का आयोजन भी प्रतिवर्ष किया जाता है। कोरोना संक्रमण के चलते विगत 2 वर्ष के बाद लगने वाले इस मेले में मेला ठेकेदार द्वारा खुलकर कानून की धज्जियां उड़ाई गई है। जादूगर शो के दौरान बार- वालाओं से अश्लील नृत्य करवाना और जूऐ आदि के स्टाल लगाकर अनुबंधों का खुला उल्लंघन करने पर एसडीएम लक्सर गोपाल राम बिनवाल ने ठेकेदार पर ₹500000 के जुर्माने का नोटिस भेजा है। 13 मई को पहली रोशनी के साथ पांच दिवसीय मेला तहसील प्रशासन की देखरेख में प्रारंभ हुआ था। मेंले का ठेका एसडीएम द्वारा ठेकेदार को छोड़ने से पूर्व ही बता दिया गया था कि मेले के अंदर किसी भी तरह का वैरायटी- शो, युवतियों का अश्लील डांस और किसी भी तरह के जूऐ पर प्रतिबंध रहेगा। इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा डांस आदि कराए जाने पर एसडीएम द्वारा उक्त जुर्माने की कार्यवाही की गई है।

Exit mobile version