Home Crime UP ATS को मिली बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी दबोचा

UP ATS को मिली बड़ी सफलता, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी दबोचा

0

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी भी आतंकी हमले की आशंका को लेकर अलर्ट उत्तर प्रदेश [ATS] को लगातार सफलता मिल रही है। बताया जा रहा है कि [ATS] ने जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करने वाले एक आतंकी को कानपुर से गिरफ्तार किया है। 19 वर्ष के इस आतंकी का नाम हबीबुल इस्लाम उर्फ़ सैफुल्ला है। उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के स्वतंत्रता दिवस को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट मोड पर रखने का असर दिख रहा है। बीती 12 अगस्त को जैश -ए -मोहम्मद और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़े नदीम को गिरफ्तार किया गया था और अब नदीम से पूछताछ के बाद मिली जानकारी के बाद आज हबीबुल इस्लाम को कानपुर से पकड़ा गया है। इन दोनों ही आतंकियों के जैश -ए -मोहम्मद से कनेक्शन बताये जा रहे हैं।

atanki 19sal

वर्चुअल आईडी बनाने में एक्सपर्ट है यह आतंकी

उम्र सिर्फ 19 वर्ष, लेकिन हबीबुल वर्चुअल आइडी बनाने में एक्सपर्ट है। उसने पाकिस्तानी और अफ़ग़ानिस्तानी आतंकियों की वर्चुअल आइडी बनायीं है और 50 से अधिक आतंकियों की वर्चुअल आइडी बना चुका है। हबीबुल इंटरनेट मीडिया के कई माध्यम जैसे -फेसबुक मैसेंजर ,टेलीग्राम और व्हाट्सएप्प के माध्यम से पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के आतंकियों से जुड़ा है। वह अलग अलग ग्रुप में मैसेज डाल कर अपने काम कराता है। उत्तर प्रदेश ATS और अन्य ख़ुफ़िया एजेन्सिया भी अब गहन जांच में जुटी हैं और इनके अन्य साथियों के नाम भी प्रकाश में आने की सम्भावना है और ताबड़तोड़ छापे मारे जा रहे हैं. ATS के ADG नवीन अरोरा ने बताया कि हबीबुल समूहों में जेहादी वीडियो भेजकर जेहाद के लिए उकसाता है। आतंकी हबीबुल को पाकिस्तानी हैंडलर ने भारत में जेहाद करने के लिए भेजा था। उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज ,एक मोबाइल और चाकू बरामद हुआ है।

Exit mobile version