UKSSSC पेपर लीक मामले में सचिवालय से एक और अपर निजी सचिव गिरफ्तार  

0
448
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सचिवालय से एक और अपरनिजी सचिव गिरफ्तार  
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सचिवालय से एक और अपरनिजी सचिव गिरफ्तार  

देहरादून ब्यूरो- उत्तराखंड में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के स्नातकस्तर की परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने और बड़ी गिरफ्तारी की है। एसटीएफ ने सचिवालय से एक और अपर निजी सचिव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अपर निजी सचिव का नाम सूर्य प्रताप बताया जा रहा है और बताया जा रहा है कि वे न्याय विभाग में नात है।

उत्तराखंड एसटीएफ को पुख्ता जानकारी मिली थी कि जिसमें सचिवालय में तैनात एक और अपर निजी सचिव सवालों के घेरे में आ रहे थे। उसके बाद एसटीएफ ने तमाम सबूत खंगाले जिसमें सामने आया कि इस पेपर लीक मामले में न्याय विभाग में तैनात अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप के तार भी धांधली से जुड़े हुए हैं। जिसके बाद एसटीएफ ने इस धांधली के आरोप में अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ सूर्य प्रताप को कोर्ट में पेशकर ने जा रही है। बताया जा रहा है कि सूर्य कुमार ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र निवाड़ गांव का रहने वाला है। इस पूरे प्रकरण में एसटीएफ ने दूसरे अपर निजी सचिव को गिरफ्तार किया है। इस तरह से इस पूरे मामले में 17वीं गिरफ्तारी हुई है। गुरुवार को ही डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया था कि 50से अधिक लोग अभी एसटीएफ की रडार में हैं और अभी इस मामले में कई बड़े खुलासे  होने वाले हैं। इस तरह से सचिवालय से हो रही गिरफ्तारी से लग रहा है कि उत्तराखंड में नौकरी के नाम पर धांधली का एक बड़ा खेल उत्तराखंड में चल रहा था, जिसमें पुलिस से लेकर सचिवालय कर्मी में गिरफ्तार हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट में पेश करने के बाद एसटीएफ सूर्य प्रताप को अपनी रिमांड में ले सकती है जिससे अभी और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।