/ Sep 26, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

UKSSSC पेपर लीक मामला, रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच शुरु, अभ्यर्थियों और अभिभावकों से सीधे संवाद करेगी SIT

UKSSSC PAPER LEAK: उत्तराखंड में आयोजित स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में नकल के गंभीर आरोप सामने आने के बाद शासन और प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। मामले में SIT का गठन किया गया, जिसने अपनी जांच शुरु कर दी है। SIT ने जन संवाद बैठकों का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत 27 सितंबर 2025 को हरिद्वार जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 से 1 बजे तक और 29 सितंबर 2025 को टिहरी गढ़वाल जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 से 1 बजे तक बैठकें होंगी। इन संवाद कार्यक्रमों में इच्छुक प्रतियोगी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थान या कोई भी व्यक्ति परीक्षा से जुड़े प्रश्न, शंकाएं या सूचना सीधे SIT के समक्ष रख सकेगा।

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज करेंगे निगरानी

उत्तराखंड सरकार ने SIT की जांच को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज बीएस वर्मा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। गृह सचिव शैलेश बगौली द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि न्यायमूर्ति वर्मा न केवल जांच प्रक्रिया पर नजर रखेंगे बल्कि जरूरत पड़ने पर जिलों का दौरा कर अभ्यर्थियों और शिकायतकर्ताओं से संवाद भी कर सकेंगे। पांच सदस्यीय SIT की अध्यक्षता देहरादून की पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी कर रही हैं। इस टीम को पूरे उत्तराखंड में फैले नकल प्रकरण की तह तक जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। SIT का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि परीक्षा की पारदर्शिता पर कोई सवाल न उठे और दोषियों को कड़ी सजा मिले।

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

UKSSSC PAPER LEAK: कैसे हुआ पेपर लीक का खुलासा

21 सितंबर को हुई परीक्षा में हरिद्वार जिले के आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट से पेपर लीक होने का आरोप है। आरोप है कि परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे बाद अभ्यर्थी खालिद ने इंविजिलेटर की अनुमति से बाहर जाकर पेपर के तीन पन्नों की तस्वीरें अपनी बहन साबिया को भेजीं। साबिया ने इन्हें प्रोफेसर सुमन को फॉरवर्ड किया, जिन्होंने उत्तर तैयार कर उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार तक यह सूचना पहुंचाई। खबर वायरल होते ही पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया।(UKSSSC PAPER LEAK)

UKSSSC PAPER LEAK
UKSSSC PAPER LEAK

पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारियां

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने प्रोफेसर सुमन से पूछताछ की और फिर साबिया को गिरफ्तार किया। साबिया ने अपने भाई खालिद की भूमिका कबूल की, जिसके बाद पुलिस ने फरार खालिद को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका मोबाइल अभी तक बरामद नहीं हो सका है। पेपर लीक मामले में लापरवाही के आरोप में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रोफेसर सुमन को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक केएन तिवारी को भी निलंबित किया गया। परीक्षा केंद्र की सुरक्षा में चूक के कारण हरिद्वार एसएसपी ने एक दारोगा समेत दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़िए-

TRUMP PHARMA TARIFF
TRUMP PHARMA TARIFF

ट्रंप का बड़ा फैसला: ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैरिफ, भारत-अमेरिका दवा कारोबार पर संकट?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.