उत्तराखंड के सात और मेडिकल स्टूडेंट पहुंचे यूक्रेन से दिल्ली एयरपोर्ट

0
209

नई दिल्ली/देहरादून, ब्यूरो। रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्तराखंड के करीब 200 छात्र और कामगार फंसे हैं। उनमें से कई छात्र भारत भी लौट चुके हैं। जबकि देशभर के कई छात्र, कामगार और वहां व्यापार करने वाले लोग और उनके परिवार जहां-तहां फंसे हैं। उत्तराखंड के दस छात्र एक दिन पूर्व रविवार को भारत पहुंच चुके हैं। वहीं आज सुबह सात और छात्रों का दल सुबह छह बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा।

यूक्रेन में फंसे उत्त्तराखण्ड के छात्रों का एक दल सोमवार की सुबह 6 बजे दिल्ली पहुंचा। फ्लाइट एआई 1942 से सात छात्र दिल्ली पहुंचे। इससे पूर्व, रविवार को अलग अलग फ्लाइट में 10 छात्र भारत लौट चुके हैं। हवाई अड्डे पर उत्त्तराखण्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने लौटे छात्रों का स्वागत किया। वहीं, कई लोग अभी भी उन्हें यूक्रेन से वापस लाने की गुहार भारत सरकार से लगा रहे हैं। कई छात्र बंकरों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में वह कह रहे हैं कि मिसाइल और बमबारी से नहीं तो वह भूख-प्यास से मर जाएंगे। वहीं, भारत सरकार की ओर से अलग-अलग राज्यों के छात्र और कामगार वहां रहने वाले लोगों को भारत लाया जा रहा है।

देखें उत्तराखंड के कौन-कौन छात्र आज सुबह लौटे नई दिल्ली एयरपोर्ट पर….

Tamanna tyagi
Prerna Bisht
Shivani Joshi
Lipakshi

Attaulla malik

mohammd mukarram

urvashi jantwal