रामनगर में टस्कर हाथी की मौत, प्रशासन जांच में जुटा

0
5
TUSKER ELEPHANT DIED IN RAMNAGAR
TUSKER ELEPHANT DIED IN RAMNAGAR

DEVBHOOMI NEWS DESK: रामनगर की ढेला रेंज में उमेदपुरा क्षेत्र में बीते रविवार की शाम को एक टस्कर हाथी की मौत (TUSKER ELEPHANT DIED IN RAMNAGAR) हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले से टस्कर हाथी, क्षेत्र के गन्ने के खेतों में दिख रहा था। अब हाथी की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर दफनाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की पड़ताल में जुटी है।

TUSKER ELEPHANT DIED IN RAMNAGAR
सांकेतिक तस्वीर

TUSKER ELEPHANT DIED IN RAMNAGAR:बीमारी से हुई हाथी की मौत

बीते दिनों हाथी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें हाथी लड़खड़ाता हुआ नजर आ रहा था। प्राथमिक जांच में माना जा रहा है कि हाथी की किसी बीमारी की वजह से मौत हुई है। टस्कर हाथी की उम्र लगभग 35 वर्ष है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। कॉर्बेट पार्क प्रशासन हाथी के मौत की जांच कर रहा है।(TUSKER ELEPHANT DIED IN RAMNAGAR)

ये भी पढिए-

SURKANDA DEVI ROPEWAY CLOSED
SURKANDA DEVI ROPEWAY CLOSED

2 दिन के लिए बंद रहेगा सुरकंडा देवी तक रोपवे का संचालन