चुनावी दंगल से भागे त्रिवेंद्र…जेपी नड्डा को लिखी पाती, नहीं लड़ेंगे

0
168

देहरादून, ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि पार्टी ने मुझे देवभूमि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर दिया यह मेरा सौभाग्य था। उन्होंने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है और प्रदेश में युवा पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा फिर सरकार बना रही है। इसके लिए मैं अपना पूरा समय देना चाहता हूं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि डोईवाला विधानसभा क्षेत्र की जनता आगे भी पार्टी का आशीर्वाद मिलता रहेगा।

WhatsApp Image 2022 01 19 at 3.48.34 PM 1
WhatsApp Image 2022 01 19 at 3.48.35 PM

वहीं, राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो त्रिवेंद्र सिंह रावत को जहां हाईकमान ने सीएम पद से हटा दिया था, वहीं डोईवाला में संभावित है कि इस बार कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हरक सिंह चुनाव मैदान में उतर सकते हैं। ऐसे में त्रिवेंद्र पहले सेफ साइड होकर चुनावी दंगल में उतरने की बजाय मैदान से ही भाग गए हैं। या फिर यूं कहें कि त्रिवेंद्र को पहले ही भनक लग चुकी है कि पार्टी इस बार डोईवाला से उन्हें शायद टिकट नहीं देने वाली और अगर देगी भी तो हार संभावित है। ऐसे में त्रिवेंद्र ने पहले ही अपना पैंतरा बदल लिया है। दो माह बाद प्रदेश की सियासी फिजां कुछ से कुछ होने जा रही है। ऐसे में कई अर्श से फर्श पर उतर जाएंगे तो कई फर्श से अर्श पर। पांच साल बाद होने वाले चुनावी त्यौहार में ऐसे तरह-तरह के घटनाक्रम अभी नामांकन होने से लेकर नई सरकार के सीएम और मंत्रीमंडल बनने तक जारी रहेंगे।

YOU MAY ALSO LIKE