/ Nov 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

नई दिल्ली में हुआ TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025 का सफल आयोजन, जनजातीय उद्यमों और 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया

TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025: नई दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आज Tribal Business Conclave 2025 का सफल समापन हुआ। इस आयोजन में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम, और राज्य मंत्री दुर्गादास उईके सहित डीपीआईआईटी, जनजातीय कार्य मंत्रालय, उद्योग जगत के वरिष्ठ प्रतिनिधि, निवेशक और देशभर से आए 250 से अधिक जनजातीय उद्यमियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उईके ने किया।

TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025
TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025

TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025: जनजातीय उद्यमों और 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया

Tribal Business Conclave 2025 का आयोजन जनजातीय कार्य मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, डीपीआईआईटी और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम को FICCI ने इंडस्ट्री पार्टनर के रूप में, PRAYOGI Foundation ने नॉलेज पार्टनर के रूप में, और TICCI ने सपोर्टिंग पार्टनर के रूप में सहयोग दिया। यह आयोजन “जनजातीय गौरव वर्ष” के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को समर्पित है। सम्मेलन में 250 ट्राइबल एंटरप्राइजेज, 150 प्रदर्शक और 100 से अधिक स्टार्टअप्स ने भाग लिया और “Roots to Rise” प्लेटफॉर्म पर अपने नवाचारों का प्रदर्शन किया।

TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025
TRIBAL BUSINESS CONCLAVE 2025

इस सम्मेलन में छह प्रभावशाली पैनल चर्चाएं और चार मास्टरक्लास आयोजित की गईं, जिनमें 50 से अधिक विशेषज्ञों ने भाग लिया। चर्चाओं के विषयों में निवेश एवं साझेदारी, कौशल और सशक्तिकरण, सस्टेनेबिलिटी और भौगोलिक पहचान (GI) तथा ब्रांडिंग और मार्केट इनोवेशन शामिल थे। कार्यक्रम में आयोजित Buyer-Seller Meets ने जनजातीय उत्पादों को नए बाजारों तक पहुंचाने और मूल्य श्रृंखला को सशक्त बनाने की दिशा में ठोस मार्ग प्रशस्त किए। सम्मेलन में “Tribal Bharat @2047: Sustaining Culture, Scaling Commerce” थीम पर प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने भारत की जीवंत जनजातीय विरासत को सामने रखा।

ये भी पढ़िए-

UTTARAKHAND CONGRESS
UTTARAKHAND CONGRESS

कांग्रेस ने उत्तराखंड में किया बड़ा फेरबदल, गणेश गोदियाल बने नए प्रदेश अध्यक्ष,  27 जिलाध्यक्षों की भी हुई नियुक्ति

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.