/ Dec 16, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
TOYOTA CAMRY: टोयोटा ने अपनी नई कैमरी सेडान भारत में लॉन्च कर दी है। इस नई गाड़ी की शुरुआती कीमत ₹48 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कैमरी का नौवां जेनरेशन मॉडल है, जिसे पहले ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया जा चुका है। गाड़ी का डिज़ाइन और फीचर्स पहले से ही चर्चा में थे, इसलिए भारत में लॉन्च के दौरान इसकी कीमत ही सबसे खास बात रही। नई कैमरी का लुक और इंटीरियर पूरी तरह बदल दिया गया है।
इसका फ्रंट लुक काफी आकर्षक है, जिसमें चौड़ा रेडिएटर ग्रिल, एलईडी हेडलाइट्स और सी-आकार की डीआरएल लाइट्स शामिल हैं। इसमें नए 18-इंच अलॉय व्हील्स और शार्प डोर डिज़ाइन इसे और स्टाइलिश बनाते हैं। पीछे की तरफ, नई एलईडी टेललाइट्स इसे प्रीमियम फिनिश देती हैं। गाड़ी के अंदर का डिज़ाइन भी पहले से ज्यादा आधुनिक और सुविधाजनक है। इसमें 12.3-इंच की बड़ी टच स्क्रीन दी गई है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है।
इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, नई स्टियरिंग व्हील, और प्रीमियम सीटें भी दी गई हैं। गाड़ी में मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी नई टेक्नोलॉजी मौजूद है। साथ ही, इसमें सनरूफ, रियर सीट हीटिंग और JBL का 9-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी हैं। पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 222 बीएचपी की पावर और 221 एनएम का टॉर्क देता है। गाड़ी ई-सीवीटी गियरबॉक्स से लैस है और 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने का दावा करती है।
Motorola ने लॉन्च किया Moto G35 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.