Advertisement

टाटा मोटर्स ने लॉन्च किया Tata Curvv का ICE वर्जन, जानिए क्या रहेगी कीमत?

TATA CURVV PETROL

TATA CURVV PETROL: टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी नई SUV, Tata Curvv के ICE (इंटरनल कंबशन इंजन) वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इससे पहले, अगस्त में कंपनी ने Tata Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन को 17.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। ICE वर्जन में पेट्रोल और डीजल इंजन के कई विकल्प उपलब्ध हैं और इसमें कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं।

TATA CURVV PETROL

TATA CURVV PETROL

Tata Curvv के ICE वर्जन को तीन इंजन विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है। इनमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल हैं। पहला विकल्प 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन है। दूसरा विकल्प 1.2 लीटर हाइपेरियन पेट्रोल इंजन है और तीसरा विकल्प 1.5 लीटर क्रायोजेट डीजल इंजन है।

TATA CURVV PETROL

TATA CURVV PETROL

TATA CURVV PETROL: इंजन विकल्प और फीचर्स

फीचर्स के मामले में, Tata Curvv, ICE वर्जन में भी EV वर्जन की तरह कई बेहतरीन सुविधाएं दी गई हैं। इसमें सुरक्षा के लिए छह एयरबैग, आई-टीपीएमएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, 360 डिग्री कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, इमोबिलाइजर, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, EPB, ABS, EBD और Level-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा, 12.5 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, JBL और हरमन ऑडियो सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं।

ये भी पढिए-

JASDEEP SINGH GILL

JASDEEP SINGH GILL

डेरा राधा स्वामी ब्यास के नए संरक्षक बने जसदीप सिंह गिल, गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने किया ऐलान

ये हैं कीमतें-

Tata Curvv ICE वर्जन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो इसके Smart वेरिएंट के लिए है। Hyperion इंजन के साथ इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये है। डीजल इंजन वाले वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 17.69 लाख रुपये है। ये कीमतें केवल इंट्रोडक्टरी हैं और 31 अक्टूबर 2024 तक लागू रहेंगी।(TATA CURVV PETROL)

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज